लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि गांवों में जल निकासी के लिए अनिवार्य रूप से नालियों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा आंतरिक सड़कों का भी निर्माण अनिवार्य रूप से हो, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने इसके लिए मनरेगा के तहत प्राथमिकता से काम करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने सभी जिला अधिकारियों, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) को निर्देशों के पालन के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि मनरेगा के लिए सामग्री खरीद नालियों और आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अनिवार्य तौर पर की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...