बिजनौर, अक्टूबर 14 -- डीएम जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में युवा कल्याण विभाग के 5 युवक मंगल दलों एवं 5 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। प्रत्येक मंगल दल को 05 वालीबाल, 05 फुटबाल, वालीबाल नेट, एयर पम्प, फुटबाल, फिटनेस ट्यूट, 03 स्किपिंग रोप, 02 बैग प्रदान किया गया। सोमवार को डीएम जसजीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनके मनोबल को बढ़ावा देना है ताकि वे सामाजिक और खेल गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मंगल दलों से वार्ता कर उन गांवों की सूची उपलब्ध करायी जाए, जहाँ पर खेल मैदान नहीं हैं, ताकि ऐसे गांवों में खेल मैदानों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जा सकें। उन्होंने म...