बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफॉर्मर फुंकने का सिलसिला जारी है। बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गांव पूरी रात अंधेरे में डूबा रहता है। विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के लालगंज फीडर अंतर्गत ग्राम पंचायत जिभियांव के मौर्या पुरवा का 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर पिछले पांच दिनों से जला पड़ा है। ग्राम पंचायत सेल्हारा के निषाद पुरवा का 25 केवीए और सेलहरा गांव का 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड के कारण दग गया है। लगभग 200 घरों की बिजली गुल है। ग्राम पंचायत शिवपुरी के महुराये पुरवा और बगही के मरवाटिया पुरवा का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण उमस भरी गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं। रामकेश, रामचेत, चंद्रलेश, चंद्रकेश, उदयभान, लक्ष्मी आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि जेई मनीष सिंह से कई बार ट्रांसफॉर...