गढ़वा, मई 13 -- मेराल, प्रतिनिधि। ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत के कई गांवों में चापाकल और जलमीनार खराब होने से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। चटनिया गांव के चौपाल के पास जलमीनार दो तीन महीने से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। जहां सबसे ज्यादा पानी के लिए आदिवासी परिवार के अलावा अन्य लोग आश्रित हैं। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आलोक ठाकुर ने बताया कि दो-तीन महीने से लगातार पीएचइड और मुखिया से लोगों के द्वारा जलमीनार और चापाकल बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। उसके बाद भी भीषण गर्मी में जलमीनार और चापाकल नहीं बनवाया जा रहा है। उससे आम जनता पानी की समस्या से परेशान हैं। उसी तरह जोगनी गांव में भुनेश्वर चौधरी के घर के पास चापाकल खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। वहां से भी काफी संख्या में लोग पानी लेते थे। भुवनेश्वर चौधरी के परिजनों का भी आरोप है कि लगातार पंचायत ...