चित्रकूट, नवम्बर 14 -- क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान गांवों में छिपी प्रतिभाएं अपना प्रदर्शन कर सामने आ रही है। मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र की प्रतियोगिता का पकौआ देवी संस्कृत महाविद्यालय मानिकपुर में बीएसए बीके शर्मा, एसडीएम मो जसीम ने शुभारंभ किया। वहीं दूसरी ओर रामनगर ब्लाक क्षेत्र की प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियो ने अपना दमखम दिखाया। बीएसए ने कहा कि क्षेत्रीय प्रतियोगिताओ में ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाएं सामने आती है। उनको आगे बढ़ने का मौका मिलता है। एसडीएम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के जरिए शारीरिक स्वस्थता भी होती है। प्रतियोगिता में 10 संकुलों के विजेता छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। रुखमाखुर्द संकुल के बच्चों ने दीवारी नृत्य व संकुल उमरी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद बीएसए व एसडीएम ने खंड शि...