भभुआ, नवम्बर 29 -- नसबंदी कराने से न कमजोरी होती है न काम करने की क्षमता घटती है चांद सीएचसी में बैठक कर इसकी सफलता के मुद्दे पर की गई चर्चा (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग गांवों में चौपाल लगाकर नसबंदी कराने के लिए पुरुषों को जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि नसबंदी कराने से न कमजोरी होती है और न काम करने की क्षमता घटती है। यह निर्णय शनिवार को चांद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक में लिया गया। साथ ही इसकी सफलता के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि आपस में समन्वय स्थापित कर इसे सफल बनाना है। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सभी करेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें जीविका के प्रखंड परियोजना अधिकारी, प्रखंड बाल विकास अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्...