बागपत, अगस्त 10 -- क्षेत्र में रात्रि के समय चोरों के घूमने की चर्चाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बड़ागांव, डूंडाहैड़ा समेत कई गांवों में लोग रात में हाथों में डंडे लेकर पहरा देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लाठी-डंडों और हथियारों के साथ घूमते अनजान लोगों के वीडियो वायरल होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी को अपने-अपने गांव की सुरक्षा के लिए जागरूक रहना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि संदिग्ध हरकत मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएगी और चोरों को पकड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...