फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- फिरोजाबाद। ग्रामीण अंचलों में बकाया बिलों का भुगतान करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। शनिवार को यूपीएसआईडीसी एवं सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र दबरई के अंतर्गत कई स्थानों पर चलाए गए अभियान के तहत 52 घरों के कनेक्शन काट दिए गए। बकाया धनराशि को देखते हुए मुख्य अभियंता ने ग्रामीण अंचलों में राजस्व वसूली को लेकर अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकाएदार उपभोक्ता के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हरीनगर एवं नगला पानसहाय में चलाया गया। यहां पर बकाया जमा न करने पर 28 घरों के कनेक्शन काटे गए। यह लोग काफी दिनों से अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। सिविल लाइन दबरई विद्युत उपकेंद्र के तहत कनेक्श...