लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- कुंभी सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी ने योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त हो सकता है। बैठक में जिन प्रमुख योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, उनमे सामूहिक विवाह योजना 60,000 रुपए की आर्थिक सहायता के साथ 25,000 रुपए मूल्य की सामग्री दिए जाने,वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं सुकन्या योजना के लाभ व पात्रता की जानकारी,महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी, ग्राम पंचायतों में 3 से 4 एकड़ भूमि पर बच्चों के खेल के मैदान विकसित करने की दिशा में...