पीलीभीत, अगस्त 10 -- एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक लेकर थाना प्रभारियों के पेंच कसे हैं। चोरी की घटनाओं का वर्कआउट करने आगामी त्योहारों को लेकर रणनीति बनाने और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण समेत कई बिंदुओं पर एसपी ने एक एक थाना प्रभारी से बातचीत की। निस्तारण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसपी के तेवर देखकर मातहत पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जिसमे कहा गया कि वर्तमान समय में चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा अफवाह फैलाकर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। जिससे राहगीरों में भी दहशत फैल रही है। उन्होंने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरक करने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा कि किसी भी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को अवश्य दी ...