हापुड़, अगस्त 9 -- पहाड़ों से बेकाबू हुए पानी ने मैदानी क्षेत्र में गंगा का विकराल रुप कर दिया है। बिजनौर से बैराज से छोड़े गए पानी से गढ़ में गंगा का जल कई गांवों में एंट्री कर चुका है। डीएम ने कहा कि 5 गांवों में घुसा बाढ का पानी स्थिर है। स्वास्थ विभाग की टीमें लगा दी है जबकि बाढ चौकियां अलर्ट है। राहत किट के विकरण के आदेश कर दिए हैं। बाढ़ से गढ़ के कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। जिसके चलते शुक्रवार को पांच से अधिक गांवों में बाढ का पानी घुस चुका है। डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि रात को एसपी के साथ बाढ प्रभावित गांवों का दौरा किया गया है। अभी तक जो बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया है उसके चलते बाढ़ आई है। जिसमें पांच गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ प्रभावित गांवों में स्वास्थ विभाग की टीमें दवाई वितरित कर रही है। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार ल...