भभुआ, नवम्बर 3 -- प्रखंड के 82 बीएलओ करीब 65 हजार वोटर को दे दिए हैं पर्ची रामपुर प्रखंड में 66761 मतदाता 11 नवंबर को कर सकेंगे वोट (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के गांवों में घर-घर जाकर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। इस कारण में रामपुर प्रखंड के 82 बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर प्रखंड में 66761 मतदाता हैं, जो 11 नवंबर को मतदान करेंगे। प्रखंड में चार नवंबर तक मतदाता पर्ची वितरण करने की तिथि निर्धारित है। प्रखंड के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 65 हजार मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। बताया गया है कि इस पर्ची से मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या पता करने, मतदान कर्मियों को मतदाता सूची से नाम, क्रमांक, उम्र, फोटो का मिलान करना आसान होग...