फतेहपुर, अगस्त 26 -- फतेहपुर। नदियों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गांवो में प्रतिमाह तीसरे शुक्रवार को ग्रीन चौपाल लगाई जाएगी। ग्रामीणों को जागरुक कर पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाएगा। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ पवन कुमार मीना ने घाटों की नियमित सफाई, कूड़ा उठान के निर्देश दिए। ऐरायां ब्लॉक के नागेश्वर धाम में निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराने के डीएफओ को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष के सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर वृहद रुप से नदियों व संरक्षण के बारे में जागरुक कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओं को मेडिकल वेस्ट निकलने वाले पंजीकृत अस्पताल, पैथोलॉजी की सूची व अपशिष्ट का निस्तारण करने वाले वाहनों की रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा पंचायतों म...