लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय, लोहरदगा में सोमवार को उपायुक्त डा ताराचंद ने सोमवार को साप्ताहिक जनसमाधान संवाद कार्यक्रम पंचाइत कर गोइठ में जिला के मुखियाजनों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया। डीसी ने बताया कि अभी सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है। कोई भी राशनकार्डधारी अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिए प्रति परिवार 15 लाख रूपये तक का सालाना ईलाज निःशुल्क कराया जा रहा है। निःशुल्क ईलाज आयुष्मान भारत से संबद्ध अस्पतालों में ही किया जाएगा। डीसी ने कहा कि पेंशनधारकों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। ऐसे में केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के पेंशनधारकों के डिजिटल प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ है। इसके ...