संभल, जुलाई 22 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में सोमवार को जिलाधिकारी डा. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों की प्रगति पर बारीकी से चर्चा हुई और कई अफसरों को कड़ी चेतावनी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि विशेष संचारी रोग अभियान जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है, जबकि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। यूनीसेफ के प्रतिनिधि डॉ. प्रवीन द्वारा जुनावई और गुन्नौर ब्लॉक के कुछ गांवों में साफ-सफाई की खराब स्थिति की जानकारी दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि और एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की प्...