महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- खनुआ। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के हरदी डाली कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ व शेष फरेंदा गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार है। सड़क के पटरियों पर लोग खुले में शौच कर रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सबसे खराब स्थिति खनुआ, हरदी डाली व शेखफरेंदा गांव के करमहिया टोला व कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव की है। यहां जाम नालियां व कूड़े कचरे के अंबार कई स्थानों पर जमा हैं। सफाई कर्मी गांव में कम आते हैं। कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मल्लाह टोला पर एक तरफ नाली ना होने से घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। राम रक्षा, उमाशंकर ,किशन कुमार, जगदीश सहानी, सुग्रीव यादव, शिवशंकर व सुनील सहानी आदि ग्रामीणों का कहना है की सफाई कर्मी नहीं आते हैं। इससे कूड़े-कचरे जहां के तहां पड...