गंगापार, जून 4 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत करिया खुर्द सहित आसपास के कई गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को अमल में लाने के बजाय यहां के जिम्मेदार अधिकारी और सफाई कर्मी केवल कागजों पर काम कर रहे हैं। परिणामस्वरूप, गांव की गलियां और नालियां गंदगी से पटी हुई हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि गांव में तैनात सफाईकर्मी महीनों तक नजर नहीं आते। ग्राम विकास अधिकारियों को केवल खानापूर्ति करनी है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। स्थानीय ग्रामीण ने बताया की महज महीने-दो महीने में एक बार किसी प्राइवेट व्यक्ति को लगाकर थोड़ी-बहुत सफाई कर दी जाती है, और फिर उसे ही रिपोर्ट में दिखा दिया जाता है कि काम पूरा हो गया। बल्कि यह समस्या सिर्फ ...