बिजनौर, दिसम्बर 31 -- जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल ने जल निगम ग्रामीण द्वारा गांवों में खोदी गई सड़कों की मरम्मत न कराए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि पेयजल योजना से आच्छादित गांवों की सूची तैयार कर एसडीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाए और तीन दिन के भीतर आख्या उपलब्ध कराई जाए। बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल में गलत तरीके से चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों क...