संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहरों की तर्ज पर गांवों को विकसित करके हाइटेक बनाने की मुहिम रंग लाने लगी है। प्रतिभाओं को गांवों में ही प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए बेहतर माहौल मिलेगा। इसके लिए जनपद की 130 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय स्थापित की जाएगी। प्रत्येक पुस्तकालय पर 04 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्राम पंचायत डिजिटल पुस्तकालय के लिए सीडीओ को नोडल अफसर नामित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय यानि बाल एवं किशोर पुस्तकालय स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। वैसे पंचायती राज विभाग की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए प्रदेश में कुल 22,700 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में डिजिटल लाइब्रे...