महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक पुस्तकालय पर चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे विभिन्न प्रकार की पुस्तकों के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए जिला पंचायत राज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब तक शहरों में ही निजी डिजिटल लाइब्रेरी का प्रचलन है। लेकिन गांवों में भी अब सरकारी मदद से डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी पंचायत भवन पर स्थापित किया जाएगा। यहां हाईस्पीड वाली इंटरनेट की भी व्यवस्था रहेगी। ताकि कोई विद्यार्थी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले को कोई व्यवधान न हो। डिजिटल लाइब्रेरी में ये रहेगी व्यवस्था: प्...