श्रावस्ती, सितम्बर 9 -- इकौना, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई। बैठक के बाद भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इकौना खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उपाध्यक्ष राजू यादव ने बीडीओ को अवगत कराया कि क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा, गोपालपुर, लालपुर, बेलहरा, खांवापोखर, जगदीशपुर सहित कई गांवों में लम्बे समय से हैंडपंप खराब हैं। खराब हैंडपम्पों की मरम्मत कराई जाय। कई गांवों में शौचालय के गड्ढों पर ढक्कन नहीं लगाया गया है। नालियों के निर्माण की जरूरत है। खड़ं...