गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। कुपोषण मुक्त जनपद बनाने के लिए डीपीओ ने तैयारी शुरु कर दी है। अब 17 परियोजनाओं में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चें चिंहित किये जाएंगे। चिंहित बच्चों को नियमित पोषाहार सहित चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। जिससे कुपोषण को मुक्त किया जा सके। गाजीपुर को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आइसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लगातार पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नई पहल की शुरूआत की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसके संबंद्ध में संबंधित सीडीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जन-जागरूकता एवं आदतों में परिवर्तन लाने के लिए पोषण संबंधित संदेशों को प्रदर्शित क...