समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- पूसा, निज संवाददाता। केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश भर के किसानों के लिए आज उत्सव का दिन है। जब पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व किसी भी सरकार ने किसानों की ऐसी सुधि नहीं ली। वर्तमान सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह उसी कड़ी का हिस्सा है। वे बुधवार को विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 21वीं किस्त के हस्तांतरण समारोह के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खाते में राशि आने पर किसान उसे अपनी खेती के कार्यों में उपयोग में लाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर किसानों के लिए कार्य कर रहा है। इसे और सशक्त करने के लिए गांवों में मेला लगाने की जरूरत है। जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकेंगे।...