बिजनौर, जून 3 -- डीएम जसजीत कौर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सीमावर्ती 18 गांवों को प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यक्रम एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है, वहां शत प्रतिशत रूप से कार्मिकों को तैनात करना सुनिश्चित करें ताकि विकास की प्रगति किसी भी स्तर पर प्रभावित न होने पाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त गांव में जहां पर भी अवैध कब्जा पाया जाए, तत्काल कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए वहां खेल का मैदान, पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक शौचालय बनवाएं। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में उत्तराखण्ड सीमावर्ती ग्रामों, पीएम जनमन और वर्तमा...