भभुआ, अगस्त 27 -- घर-घर कचरा का उठाव नहीं होने से जहां-तहां फेंक रहे हैं घर का कूड़ा बीडीओ ने बैठक कर कचरा उठाव कराने का प्रखंड समन्वयक का दिया निर्देश (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। गांवों में कचरे का उठाव नहीं किए जाने से गंदगी फैलने लगी है। बरसात के इस मौसम में गंदगी फैलने से बीमारी घर करने की आशंका बढ़ने लगी है। स्वच्छता मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए हर घर में सूखा व गीला कचरा रखने के लिए दो बाल्टी दी गई है। लेकिन, ग्रामीण अब इसका उपयोग दूसरे काम में कर रहे हैं। मिशन की सफलता को लेकर पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण कराया गया है। लेकिन, वह खाली पड़े हैं। बताया गया है कि कचरा प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण कराने और हर घर में दो बाल्टी देने के अलावा सफाई कार्य के लिए ई रिक्शा, ठेला, बेलच...