पीलीभीत, फरवरी 5 -- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता समिति का अभिमुखीकरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वच्छ जल के बारे में जानकारी दी गई| भारत सरकार की ओर से जनपद में एपिनवेन्टेटिव प्राइवेट लिमिटेड संस्था को दायित्व सौंपा गया है। जनपद की सभी 720 ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कार्यदायी संस्था की प्रशिक्षकों की टीम तैयार की जा रही है। मास्टर ट्रेनर लक्ष्मीकांत शर्मा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। ये प्रशिक्षक अपने-अपने ब्लॉकों में जाकर ग्राम पंचायत में अभिमुखीकरण गतिविधि को गति देने का काम करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि अभिमुखीकरण गतिविधि में चार बिंदु शामिल हैं। खुले में शौच मुक्ति की यथा स्थिति बनाए रखना, ओडीएफ प्लस और ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करन...