गया, मई 3 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता एवं सामुदायिक विकास के तहत द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के समीप के गांवों का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने फतेहपुर, कोसमा, दरियापुर, जमुने, नेपा एवं धर्मशाला गांवों का दौरा किया। विद्यार्थियों ने इन गांवों में सर्वेक्षण किया तथा ग्रामीणों से नहाने-धोने के लिए तालाब में साबुन एवं डिटर्जेंट के अत्यधिक उपयोग, तालाब में प्लास्टिक कचरे को फेंकने, जल निकासी व्यवस्था के अवरुद्ध होने एवं अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट पृथक्करण, गर्मियों में पेयजल की कमी, खुले में शौच, विद्यालयों में शौचालयों के बारे में बातचीत की। प्राध्यापक समन्वयक डॉ. एन. एल. देवी ने भ्रमण के निष्कर्षों को साझा करते हुए कहा कि गा...