महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रों को कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। स्वास्थ्य प्रशासन गांवों में शिविर लगाकर चयनित परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड जारी करेगा। इसके लिए शेड्यूल जारी किया है। रविवार से लेकर 17 जुलाई तक गांव-गांव में शिविर लगाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड को लेकर शासन सख्त है। आयुष्मान भारत में चयनित परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड जारी करने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही स्वास्थ्य प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है। शत प्रतिशत पात्रों का आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए 23 जून से गांव-गांव में शिविर लगाने का कार्य शुरू करेगा, जो 17 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। जगदौर और नक्शा-बक्शा पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम चयनित मिठौरा ब्लाक का जगदौर और नक्शा-बक्शा गांव पीएम जनजातीय...