बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पाइपलाइन एवं नल लगाए जाने के बावजूद कई गांवों में पानी की आपूर्ति आज तक शुरू नहीं हुई है। शिकायतकर्ता मनीष मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी और पीएमओ को जलापूर्ति के संबंध में शिकायत की थी। इसके बाद समस्या के समाधान के लिए आश्रम व गांवों में जगह-जगह पाइप लाइन बिछा कर टोटियां लगवा दी गईं। इसके दो माह से अधिक का समय बीच चुका है पर नल सूखे पड़े हैं। देवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलीपुर और बिछलंगा में भी वर्षों से पाइपलाइन तो है, पर पानी नहीं पहुच रहा। जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण दर्ज होने के आरोप भी लगाए गए। 28 दिसंबर से शुरू होने वाले नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर से पूर्व जलापूर्ति शुरू होने की आवश्यकता बताई गई है। श्री मेहरोत्रा ने डीएम से इसकी शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...