बहराइच, दिसम्बर 15 -- बहराइच। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना का जनपद के किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाए जाने के उद्देष्य से मोबाइल परचेज के माध्यम से विपणन षाखा के केन्द्र प्रभारियों एवं एजीन्सियों के केन्द्र प्रभारियोकं द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा के जहुरा, खैरा हसन, कमोलियां, सिटकहना, जोतकेषव, हाजी विलायत, धरसवां, डीहा, कौमीचक आदि ग्रामों के लगभग 50 किसानों से 10 हजार कुंतल क्रय किया गया। इस प्रकार 50 किसानों को योजना से लाभान्वित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...