मेरठ, मई 25 -- मेरठ। प्रहलाद वाटिका स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को जिला अध्यक्ष गौरव भाटी की अध्यक्षता में संगठन सृजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। पार्टी प्रदेश नेतृत्व की ओर से संगठन सृजन के लिए नियुक्त किए गए जिला कोऑर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ का स्वागत किया गया। पार्टी की ओर से जारी किए गए संगठन सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक का संचालन ज़ुबैर कुरैशी ने किया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी किए गए संगठन सृजन प्रोग्राम के तहत हम सबको पार्टी की नीतियों को हर एक गांव में जाकर जन-जन तक पहुंचना है। सभी ज़िला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से निष्ठावान काम करते हुए पार्टी को हर एक गांव में बहुत मज़बूती के साथ दोबारा खड़ा करना है। जिला कोऑर्डिने...