गौरीगंज, नवम्बर 4 -- अमेठी। संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए विभाग के पास बजट का अभाव है। जिसके चलते गांवों में स्वच्छता से जुड़े सभी काम बंद पड़े हैं। जिन्हें शुरू कराने के लिए विभाग को लगभग 13 करोड़ रुपए की जरूरत है। गांवों को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चलाया जा रहा है। जिले के 501 गांवों को ओडीएफ प्लस के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण, कचरा पात्र, सोखता गड्ढा, नाली निर्माण व फिल्टर चैंबर बनवाने के अलावा 9471 सत्यापित व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने के लिए लाभार्थियों को धन देना है। वहीं शौचालय निर्माण के 1899 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं। जिसके लिए सरकार ने जिले को लगभग 36 लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराया था। जिसे अधूरे पड...