छपरा, जून 8 -- गड़खा के पीठाघाट बैकुंठपुर में गंडकी नदी पर बने लोहे के पुल पर खतरा तरैया में खदरा नदी में बनी पुलिया जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर दरियापुर के रामपुर में बनी पुलिया और उसका संपर्क पथ दोनों ध्वस्त इंट्रो- गांव को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों की पुलिया कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है। कुछ जगह उसके ध्वस्त होने के कारण आवागमन तक बंद हो गया है। तरैया में इस तरह के मामले सामने आये हैं। संपर्क पथों की पुलिया ध्वस्त होने के कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। मढ़ौरा प्रखंड के ओल्हनपुर नहर पुल, शाहपुर और भुआलपुर पुल की भी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। गड़खा प्रखंड के पीठाघाट बैकुंठपुर में गंडकी नदी पर बने लोहे के पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं। दरियापुर में मही नदी पर बने बेला भूसी टोला,शर्मा टोल...