बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- गांवों को मिल रही शहरों जैसी सुविधा: मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने किया 11 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन फोटो: मंत्री श्रवण: बेन प्रखंड मेंयोजनाओं का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार। बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को बेन प्रखंड में पंचायत समिति द्वारा अनुशंसित विभिन्न पंचायतों के गांवों में 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें मुख्य रूप से नाली निर्माण, पीसीसी ढलाई, चारदीवारी निर्माण, मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग कार्य शामिल हैं। जिनकी कुल लागत 91 लाख 15 हजार 967 रुपये है। उन्होंने गुरुशरनपुर में महादलित टोला में नाली और पीसीसी ढलाई, हाई स्कूल की चाहरदीवारी, पिच रोड से अशोक चौधरी के खेत तक मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग प्रमुख हैं। मखदुमपुर और कृपागंज में भी मिट्टी भराई, ईंट सो...