बलरामपुर, अप्रैल 15 -- तैयारी बलरामपुर, संवाददाता। बाढ़ से पूर्व राप्ती नदी के कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सदर तहसील के चौका कलॉ, रसूलाबात व सेमरहना गांव के पास गाइड बांध एवं बलरामपुर भड़रिया तटबंध पर परक्यूपाइन का कार्य कराया जाएगा। करीब 11 करोड़ से गाइड बांध निर्माण कराने की तैयारी विभाग की है। बाढ़ की विभीषिका से शहर व गांवों को बचाने के लिए जिले के तीनों तहसीलों में 17 तटबंध हैं। प्रति वर्ष राप्ती नदी व पहाड़ी नालों की बाढ़ से 300 से अधिक गांव प्रभावित होते हैं। इस बार जिला प्रशासन ने बाढ़ से पूर्व बचाव कार्य को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत चौकाकलॉ गांव में एक करोड़ 65 लाख से 250 मीटर गाइड बांध बनाया जाएगा। साथ ही परक्यूपाइन बिछाई जाएगी। गाइड बांध बनने से लगभग आठ हजार की आवादी व तीन हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि...