मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) की 614 सड़कों की सूरत बदलेगी। इसे लेकर गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। करीब 993 किमी जर्जर सड़कों की मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से मरम्मत होगी। इसके तहत मुजफ्फरपुर (आरडब्ल्यूडी) पूर्वी अंचल एक की 235, पूर्वी अंचल दो की 115 और पश्चिमी अंचल की 264 सड़कें सूचीबद्ध की गई हैं। इनमें ज्यादातर सड़कें एक गांव से दूसरे गांव व एक टोला से दूसरे टोला को जोड़ने वाली हैं। मुजफ्फरपुर ग्रामीण विभाग के नोडल अधिकारी सह कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 993 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण मद में 733 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इसमें मुजफ्फरपुर (आरडब्ल्यूडी) पूर्वी अंचल एक की 235 सड़कों के लिए 308 करोड़, पूर्वी अंचल द...