श्रावस्ती, मार्च 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की सेहत खराब है। इसलिए आने जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बार बार मांग के बाद भी सड़क मरम्मत नहीं कराई जा रही है। विकास क्षेत्र गिलौला के तिलकपुर से बहराइच जनपद की सीमा पर स्थित बंतवारा गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। दो किलोमीटर तक बनी सड़क की स्थिति जर्जर है। करीब पांच साल से सड़क की गिट्टियां गायब हैं और पत्थर भी उखड़ कर गायब हो गए हैं। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। सड़क कई स्थानों पर गड्ढे के रूप में बदल गई है। जर्जर सड़क से आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। इसके कारण लोग इस सड़क से आने जाने में कतराते हैं। कई बार लोग सड़क के गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं। बंतवारा निवासी शिक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया...