गिरडीह, जून 7 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण अंचलों में ऐसे ऐसे गांव हैं जहां के लोग एक अदद पहुंच पथ को तरसते हैं। कहीं पहुंच पथ है भी तो कीचड़मय। उन्हीं पथों से कीचड़ से लथपथ होकर स्थानीय लोगों को गुजरना पड़ता है। ऐसे पथों की संख्या दर्जनों में है। रेम्बा पंचायत में एक रतनपुरा से रेम्बा, दूसरा नैरो से गुड़िया महादेव थान, तीसरा केंदुआटांड़ से मल्हो सीमाना, चौथा पतारडीह से चिरोमहुआ, शाली पंचायत में माड़ीटांड़ से कुसैया, कुसैया से हरिलवातरी, बदडीहा में सिकदारडीह से सलैया, तारा में तारा चौक से कानहू टोला रोड पूरी तरह जर्जर है। धुरगड़गी में आलोडीह और आंध्रकोला सड़क हमेशा कीचड़मय रहता है। इन जगहों पर कालीकरण अथवा पीसीसी रोड की जरूरत है। कमोबेश हर पंचायत की यही स्थिति है। केंदुआ पंचायत के रंगामाटी उच्च विद्यालय रोड और मान...