लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं को जानने सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा ने दौलतापुर, नौगवां, द्वारिकापुरवा, हुलासीपुरवा और सुरजीपुरवा आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण किया। वह नाव से कई गांवों में पहुंचे तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की बात कहते हुए अफसरों से बात कर जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने को कहा। ग्रामीणों ने नाव की कमी, भोजन और मवेशियों के चारे की समस्या सबसे बड़ी परेशानी बताई। उनके साथ सपा विस क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र यादव भंडारी, उमाशंकर यादव, रमेश मौर्य आदि भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...