बरेली, अक्टूबर 24 -- बरेली। आईएमए के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संरक्षक डॉ. शरद अग्रवाल के 'आओ गांव चलें अभियान को और व्यापकता देने का प्रयास किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. रवीश अग्रवाल ने बताया कि वे प्रदेश भर की आईएमए शाखाओं को अधिक से अधिक संख्या में गांवों और मलिन बस्तियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वहां पर निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वे 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण 100% करने के लिए प्रयास करेंगे। वे गर्भावस्था से पूर्व चार एंटीनेटल चेकअप के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स और प्राइवेट चिकित्सकों को मदद के लिए प्रेरित करेंगे। बरेली की तरह पूरे प्रदेश की आईएमए शाखाओं को चैरिटेबल क्लिनि...