बिजनौर, जुलाई 10 -- डीएम जसजीत कौर ने स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना से आच्छादित 1500 तक आबादी वाली सभी ग्राम पंचायत को गतिवितीय वर्ष में स्वयं के संसाधन से अर्जित आय (ओएसआर) की 5 गुना धनराशि संबंधित ग्राम पंचायत को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम में अभियान चलाकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के निस्तारण के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए और डोर टू डोर कूड़ा एकत्र कार्य को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्...