बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- मंत्री ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास फोटो : मंत्री श्रवण-बिहारशरीफ प्रखंड के लखरावां गांव में सोमवार को योजना का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को सदर प्रखंड की पचौरी पंचायत में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नवनिर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही नाली निर्माण व सामुदायिक भवन की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है। गांवों के विकास से ही बिहार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एतिहासिक काम हुआ है। महिलाओं को दिया गया आरक्षण उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। 90 के दशक का बि...