हापुड़, जुलाई 6 -- गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक परिसर में शनिवार को डीएम अभिषेक पांडे ने बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेना और योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कराना था। बैठक में डीएम ने ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से गांव में चल रहे निर्माण कार्यों, विशेष रूप से पेयजल योजनाओं के तहत बन रही पानी की टंकियों की प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गांवों की स्वच्छता में...