चित्रकूट, दिसम्बर 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ने सहभागी परियोजना प्रबंधन पर ग्राम विकास समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिसमें पाठा की पांच ग्राम पंचायतों डोडामाफी, टिकरिया, मनगवां, बंभिया, इटवा डुडैला के 15 गांवों में गठित ग्राम विकास समितियों को गांव के विकास से जुड़ी संस्थागत गतिविधियों की जानकारी दी गई। चयनित पांच गांवों में कृषि, बागवानी, जल संरक्षण, एवं आजीविका संबंधी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। संस्थान इन समितियों के सहयोग से मेडबंदी, खेत तालाब, वर्षा जल संचयन को लेकर दोहा, महिलाओं के लिए सामुदायिक स्नान घर आदि के कार्य कराएगा। संस्थापक गोपाल भाई ने कहा कि गांव के विकास में समितियों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। किस योजना को कहां क्रियान्वित किया जाए, कौन लाभान्वित होगा, वह सही पात...