मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को पंचायती राज दिवस पर प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि गांवों के विकास के बिना भारत के विकास की बात करना बेमानी है। राजनीति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ. कुमारी सरोज ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्देश्य पंचायतों की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि जबतक समाज का अंतिम व्यक्ति संतुष्ट नहीं हो जाता, तब तक पंचायती राज का सपना पूरा नहीं होगा। समता, न्याय और समरसता ही पंचायती राज दिवस का संकल्प है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर सह संभाषण प्रस्तुत किया गया। स्नातक की तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम...