गिरडीह, जुलाई 30 -- राजधनवार/खोरीमहुआ, हिटी। धनवार विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को धनवार प्रखंड के महेशमरवा तथा गरजासारण पंचायत क्षेत्र के हलवईया, खोरीमहुआ, विशुनपुर, राजधनवार, खिजरसोता, कटारियाटांड़, कर्माटांड़ में सात ग्रामीण सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण का विधिवत शिलान्यास किया। इस क्रम में हलवईया रोड से सलैया तक, खोरीमहुआ रोड़ से झलकडीहा तक, विशुनपुर रोड़ से जमरेडीह तक, खिजरसोता से दरियाडीह तक, झरहा से सियारी तक, कटारियाटांड़ ईटासानी रोड से कटारियाटांड़ तक और करमाटांड़-खोरीमहुआ-सरिया रोड से सखईटांड़ तक सात पथों के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मरांडी ने नारियल फोड़कर और पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मरांडी ने संवेदक को ससमय व गुणवतापूर्ण पथ का निर्माण करने का निर्देश दिया। कहा कि याताया...