जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेण्ट आफ क्राप रेज्ड्यू (सीआरएम) योजनान्तर्गत फसल अवशेष (पराली) जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए प्रचार वाहन गुरुवार को गांवों में भेजा गया। फसल अवशेष प्रबंधन प्रचार वाहन को हरी झमडी दिखाकर डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवना किया। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि उक्त प्रचार वाहन न्याय पंचायतों में जाकर किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करेगा। किसानों को बताया जाएगा कि पराली जलाने से मृदा स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा वातावरण किस प्रकार प्रदूषित होता है। इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय कमलजीत सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ.रमेश चन्...