बिजनौर, अप्रैल 19 -- डीएम जसजीत कौर ने बताया कि पढ़ने के प्रेम को बढ़ावा देने में ग्राम पंचायत पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान तक जनपद में इन निर्मित पुस्तकालयों में अध्ययन कर 4500 से अधिक युवाओं का विभिन्न शासकीय सेवाएं जैसे पुलिस, सेना, एसएससी आदि में चयनित हुए हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत पुस्तकालय एक सामुदायिक केन्द्र के रूप में भी क्रियाशील हैं। जहाँ लोग एकत्रित होकर अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न अन्य गतिविधियों में भी भाग ले सकते है। वे आयोजन, कार्यशालाएं, पुस्तक क्लब, व्याख्यान और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकते है और समुदाय के लिए अपनेपन की भावनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत पुस्तकालय शिक्षा एवं सूचना के क्षेत्र में शैक्षणिक और सार्वजनिक समुदाय को सेवा प्रदान करने का एक अनुठा...