रामपुर, अगस्त 20 -- क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुआ खूब उछल-कूद मचा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पहले तेंदुआ क्षेत्र के गांव चौहद्दा में ग्राम प्रहरी चौकीदार सरदार अवतार सिंह के घर के पीछे जंगल में दिखा था। उसके कुछ दिन बाद ही तेंदुए ने जमना-जमनी गांव के जंगल में निराश्रित गोवंशीय पशु पर हमला कर मार डाला था। जिससे ग्रामीणों में दहशत और अधिक बढ़ गई थी। अभी वन विभाग की टीम जमना-जमनी गांव के जंगल में पिंजरा लगाने की अनुमति उच्चाधिकारियों से मांग ही रही थी कि अब तेंदुआ उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे नयागांव नजीबाबाद में रिटायर्ड कर्नल उपकार सिंह नरवाल के फार्म हाउस के पीछे दिखाई दिया है। मामले की सूचना मिलते ही स्वार वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन के नेतृत्व में टीम नयागांव नजीबाबाद के जंगल में ग्रामीणों संग पहुंची औ...