हजारीबाग, मई 6 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने परियोजना प्रभावित गांवों के मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त आईआईटी -जेइइ एवं निट कोचिंग कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित करियर विकल्पों की दिशा में सक्षम बनाना है। प्रथम चरण में इस कार्यक्रम का लाभ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण वे छात्र ले सकेंगे जो एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह की परियोजना से प्रभावित गांवों के निवासी होगें। सीट रिक्त होने पर परियोजना के सीमावर्ती गांव के बच्चों को लिया जाएगा। कोचिंग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह द्वारा संचालित 'माइनिंग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र,ढेंगा में आयोजित होगा। बड़कागांव एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण...